असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल और राज्यमंत्री हेमंत बिश्व सर्मा भी मौजूद रहे। घोषणापत्र जारी करते हुए जे.पी नड्डा ने कहा कि, ‘हमने विकास की गति प्राप्त की है और हम राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं।
भाजपा ने असम के लिए जारी अपने घोषणापत्र में दो लाख युवाओं को सरकारी और आठ लाख युवाओं को निजी क्षेत्रों में नौकरी देने का वादा किया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत एनआरसी लागू करने का वादा भी किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, असम में फिर से भाजपा शासित सरकार बनने पर घुसपैठियों को बाहर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एनआरसी लागू किया जाएगा। साथ ही राज्य में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ओरुनोडोई स्कीम के तहत 30 लाख परिवारों को प्रति माह 3 हजार रुपए की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए 27 मार्च से चुनाव होना है। तीन चरणों में होने वाला चुनाव 6 अप्रैल तक चलेगा। आइए जानते हैं भाजपा के 10 संकल्पों के बारे में:-
– मिशन ब्रह्मपुत्र ताकि बाढ़ पर काबू किया जा सके
– स्कूल जाने वाली बच्चियों को फ्री साइकिल
– 2 लाख सरकारी नौकरियां, 8 लाख प्राइवेट नौकरियां
– उद्यमियों को बढ़ावा देना इसे स्वामीविवेकानंद असम यूथ एम्प्लायमेंट योजना नाम दिया गया है
– 30 लाख लोगों को 3-3 हजार महीने की आर्थिक मदद
– एनआरसी लागू करने पर काम होगा जिसमें असम के लोगों का ख्याल रखा जाएगा।
– मिशन शिशु उन्नयन
– भूमिहिनों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा
– असम की संस्कृति और भाषा का बचाव
– आहार आत्मनिर्भरता योजना