एनटी न्यूज / मथुरा / बादल शर्मा
ब्रज में होली का उल्लास छाया हुआ है। बरसाना-नंदगांव के बाद मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होली का आनंद बरस रहा है। रंगभरनी एकादशी पर कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर राधाकृष्ण की युगल जोड़ी की आरती कर होली महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके साथ ही परिसर में मौजूद भक्त होली के रंगों में सराबोर होकर झूमने लगे।
कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज ने किया होली महोत्सव का शुभारंभ
शुक्रवार सुबह से भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर भक्ति के रंगों की ऐसी हिलोरे उठ रही हैं कि मथुरा वासियों के साथ देश-विदेश से आए भक्त भी उसमें रंगे हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई कान्हा के प्रसादी रंग में रंग गया है। हर ओर रंग बिरंगे उड़ते गुलाल से वातावरण सतरंगी हो गया है।
जिसमें मथुरा के हुरियारे और हुरियारिनों ने लोक गीतों पर जमकर ठुमके लगाए फिर वहां चाहे ब्रज का प्रसिद्ध मयूर नृत्य हो या फिर गागर ,जेयर या फिर चरकुला नृत्य इन मनमोहक प्रस्तुति को देखकर वहां उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए और सभी नाचते गाते हुए प्रिया प्रीतम के रंग में रंग गए ,मंच पर उपस्थित ।
राधा कृष्ण के स्वरूपों ने जैसे ही श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की तो बस मंच पर खड़ी हुरियारने अपने आप को रोक ना सकीे और और हुरियारों पर जमकर प्रेम पगी लाठियों की वर्षा करने लगी।
जन्म स्थान पर खेली गई इस अलौकिक होली में भाग लेकर प्रत्येक श्रद्धालु अपने आपको धन्य मान रहा था ब्रज की होली का महत्व ही ऐसा है जो भी एक बार यहां आकर होली को देखले या खेल ले जीवन भर नहीं भूलता है ।