मथुरा : गेहूं की कटाई करने जा रहे किसानों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

  • एनटी न्यूज / मथुरा / बादल शर्मा

– गेहूं की कटाई करने जा रहे किसानों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत…
– अनियंत्रित होकर ट्रक फुटपाथ से 50 मीटर अंदर तक जा घुसा …
– आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जामा, क्षेत्रीय विधायक, एसडीएम मौके पर पहुंचे …

मथुरा । शुक्रवार की सुबह खेत पर गेहूं की कटाई करने जा रहे किसानों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। किसान फुटपाथ पर थे इसी बीच अनियंत्रित ट्रक उन्हें रौंदता हुआ फुटपाथ से भी 50 मीटर अंदर तक चला गया।

फोटो परिचय-अनियंत्रित होकर फुटपाथ से नीचे जा घुसा ट्रक।

– दुघर्टना में फूलसिंह यादव की मौत की सूचना मिलते ही बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। किसान की मौत हो जाने की बात सुनते ही ग्रामीण भडक गये और गोवर्धन मथुरा मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की संख्या और आक्रोष को देखते हुए इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी। कुछ ही देर में एसडीएम गोवर्धन और स्थानीय विधायक कारिंदा सिंह भी मौके पर पहुंच गये। दोनों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पडा। विधायक और एसडीएम के समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा कुछ कम हुआ। दिलीप यादव ने स्थानीय विधायक को बताया कि बाइपास का कट बेहद खतरना है। कई बार इस कट पर ब्रेकर लगाने की मांग की गई है। इसके लिए अधिकारियों को ज्ञापन भी दिये गये हैं लेकिन किसी ने इस की सुध नहीं ली है। इससे पहले भी इस कट पर कई हादसे हो चुके हैं। कट से होकर ग्रामीणों का आवागमन लगा रहता है।

फोटो परिचय-हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणांे की भीड।

यहां से वाहन बेहद तेज गति से गुजरते हैं जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। विधायक कारिंदा सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कट पर किसी तरह का कोई हादसा न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे और इस दिशा में जो भी काम हो सकते हैं वह कराएंगे। एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि समस्या का शीर्घ समाधान किया जाएगा। दोनों ओर ब्रेकर बनवा दिये जाएंगे, जिससे हादसों को रोका जा सके। दुर्घटना में फूलसिंह यादव की मौत हो गई। एसडीएम ने मृतक के परिजनों को पांच लाख की सहायता राशि शासन से दिलाने का आश्वासन मौके पर पहुंच कर दिया। बाईपास पर तीव्र दुर्घटना संभावित वाले रेडियम बोर्ड लगाने की मांग ग्रामीणों ने की।

Advertisements