एनटी न्यूज / मथुरा / बादल शर्मा
– गोवर्धन चैराहे पर टला बडा हादसा, श्रद्धालु की मौत से नहीं लिया सबक …
– ओवर लोड बस ओर ऑटो के बीच दुर्घटना होते होते बीच …
– होली पर अपने घर पहुंचने की जल्दी में जान जोखिम में डाल रहे लोग …
मथुरा। रंगभरनी एकादशी के दिन वृंदावन में बस में हुई श्रद्धालु की मौत से कोई सबक नहीं लिया है। रंगभरनी एकादशी पर अलीगढ के एक गांव से श्रद्धालु बस से वृंदावन आये थे। एक श्रद्धालु बस की छत तर चढ गया था। इसी दौरान उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। बस में भी करंट दौड गया। युवक की मौत हो गई थी जबकि करीब आधा दर्जन दूसरे श्रद्धालु भी झुलस गये थे। इस घटना से पुलिस और जिला प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है।
फोटो परिचय – गोवर्धन चैराहे पर बस की छत पर चढीं सवारियां।
– होली पर अपने घर पहुंचने की जल्दबाजी में लोग जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे हैं। इस बीच व्यस्त तिराहे चैराहों पर जहां 24 घंटे पुलिस पिकेट तैनात रहती है, इस बडी लापरवाही को नजर अंदाज किया जा रहा है। जबकि ये लापरवाही बडी दुर्घटना का भी कारण बन सकती है। आज शनिवार को गोवर्धन चैराहे पर एक ओवर लोड ऑटो ओवर लोड बस की नीचे आने से बाल बाल बच गया। इस दुर्घटना मैं कई लोगों की जान जा सकती थी। शनिवार को बस, ऑटो एवं अन्य सवारी वाहन दिन भर ओवरलोड सवारियों को लेकर दौडते रहे। प्रशासन का ध्यान न तो ओवरलोड बसों पर है और न ही छोटे बड दूसरे सवारी वाहनां पर। यह लापरवाही त्योहार पर बडी दुर्घटना का कारण बन सकी है।