एनटी न्यूज / मथुरा / बादल शर्मा
मथुरा – वृन्दावन के प्रियाकान्त जू मंदिर में हुआ भव्य होली का आयोजन । राधाकृष्ण की लीलाओ के मंचन के साथ फूल होली, अबीर गुलाल की हुई होली ।
अपने आराध्य के साथ भक्तों ने लिया होली का भर पूर आंनद ।
प्रख्यात भागवत प्रवक्ता ठाकुर देवकीनंदन महाराज के सानिध्य में हुआ भव्य और दिव्य होली का आयोजन ।
आज वृन्दावन के प्रियाकान्त जू मंदिर में हँसी ठिठोली अबीर गुलाल के साथ फूलो की होली भगवान् ने भक्तो के साथ आकर खेली । प्रियाकांत जू मंदिर में कई तरह की होलियों को देख श्रद्धालु आनंदित और मस्ती में सराबोर दिखे । तो चलिए आप भी और आनंद लीजिये प्रियाप्रियतम की प्रियाकांत जू मंदिर की इस होली का ।
कान्हा और सखियो के वाद संवाद के बीच चली फागुन की ऐसी मस्ती की उसमे हर कोई सराबोर दिखा और भला हो भी क्यों न भगवान् की नगरी में कान्हा स्वरूपो के साथ होली खेलने का मौका मिले तो भला कौन मौका छोड़ना चाहेगा । और इसी लिए वृन्दावन धाम में आये कान्हा के भक्तो ने जमकर होली का आनंद लिया ।
एक ही जगह पर फूल होली अबीर गुलाल की होली के साथ रोम रोम को रंगने वाली इस आकाशीय होली में रंगकर हर कोई आनंदित था ।और इस कामना को मन में लिए था की अगली होली के लिए अभी से तैयार हे और अगली होली भी वह बृज में ही आकर खेलेगा ।
बाईट : ठाकुर देवकी नंदन महाराज -(कथा प्रवक्ता -आयोजक )