कौशांबी : आठ अप्रैल से शुरू होगा फोकस टीकाकरण अभियान

प्रतापगढ़ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के कोविड टीकाकरण के निर्देश के साथ ही व्यक्ति विशेष के लिए टीकाकरण की तिथि भी निर्धारित कर दी है | इसके अनुसार सामान्य व्यक्तियों का कोरोना का टीकाकरण किया जायेगा | कोविड-19 के एक बार फिर से पाँव पसारने के चलते सभी को दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के प्रोटोकाल का पालन करना होगा । इसके साथ ही साबुन-पानी से बार-बार हाथ धोने को आदत में शुमार करना होगा | इसको नजरअंदाज करना घातक हो सकता है।

कोविड-19 संक्रमण को बढ़ता देख कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाएं जाने के लिए जनपद में अब 8 अप्रैल से 23 अप्रैल तक फोकस टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। फोकस टीकाकरण में अब तक के छूटे हुए लगभग सभी वर्गों को शामिल किया जाना है। इन वर्गों को सहूलियत के मुताबिक टीके लगाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के श्रीवास्तव ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए शासन से नई गाइड लाइन प्राप्त हुई हैं जिसके अनुसार 8-9 अप्रैल को मीडिया कर्मी, पत्रकार , खुदरा एवं बड़े दुकानदारों का टीकाकरण होगा |

10 – अप्रैल को बैंक एवं बीमा कर्मियों,
12-14 अप्रैल को शिक्षकों,
15-16 अप्रैल को ड्राइवर, निर्माण एवं फेरी कर्मी,
17-19 अप्रैल को सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी (फ्रंट लाइन वर्कर छोड़कर),
20-21 अप्रैल को न्यायपालिका कर्मचारी एवं वकील और
22-23 अप्रैल को निजी कार्यालय के कर्मचारियों का टीकाकरण होगा |
उन्होंने बताया कि निर्धारित तारीख को अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जायेगा | उन्होंने जनमानस से अपील की है कि वह लोग किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और टीकाकरण अवश्य कराएँ |

Advertisements