कौशाम्बी : कोरोना वायरस (कोविड-19 ) के बढ़ते प्रसार के द्रष्टिगत जनमानस को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सामान्य मरीजों को अस्पताल जाने की बजाय घर बैठे ही चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा से निःशुल्क ई-ओपीडी का लाभ दिलाने के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा निर्देश दिए गए । उन्होंने निर्देश दिए कि लॉक डाउन के दौरान अस्पतालों में ओपीडी बंद होने से मरीजो को असुविधा हो रही हैं इस लिए सभी रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों द्वारा सामान्य रोगियों के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन, टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श निःशुल्क उपलब्ध कराया जाये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी.एन चतुर्वेदी ने बताया कि टेलीमेडिसिन सुविधा का संचालन 24 घंटे ऑनकॉल होगा। उन्होंने कहा कि मरीजों को ऑन कॉल चिकित्सीय सलाह निशुल्क दी जाएगी |
उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन की सुविधा और चिकित्सीय परामर्श के जरिये सामान्य बीमारियों जैसे सर्दी, बुखार, खांसी, सिर दर्द, पेट दर्द, त्वचा संबंधी बीमारी, संक्रामक रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर, प्रसूति विशेषज्ञ, इ.एन.टी, सैकेट्रिक से परामर्श लिया जा सकता है। जिसके लिए चिकित्सक तथा उनके मोबाइल नंबर को सार्वजनिक तौर पर होगा उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आने वाले कॉल का रिकॉर्ड रजिस्टर पर अंकित करना होगा तथा प्रतिदिन इसकी जानकारी को मुख्य चिकित्सा कार्यालय में भी देनी होगी |
क्रम स. चिकित्सक का नाम पद नाम तैनाती स्थान मो. न.
1 डॉ. सौरभ सिंह सर्जन जिला संयुक्त चिकित्सालय कौशाम्बी 9454087008
2 डॉ. एस. के यादव नेत्र सर्जन जिला संयुक्त चिकित्सालय कौशाम्बी 9452495532
3 डॉ. सुरभि प्रकाश फिजिशियन जिला संयुक्त चिकित्सालय कौशाम्बी 9458856887
4 डॉ. अरविन्द कनौजिया फिजिशियन जिला संयुक्त चिकित्सालय कौशाम्बी 7607070249
5 डॉ. संजीव सिंह चेस्ट फिजिशियन जिला संयुक्त चिकित्सालय कौशाम्बी 9956069494
6 डॉ. अजीत कुमार सिंह ई.एन,टी जिला संयुक्त चिकित्सालय कौशाम्बी 9450597005
डॉ. जयनाथ पी सैकेट्रिक जिला संयुक्त चिकित्सालय कौशाम्बी 9709226772
डॉ. यास्मीन ओबैद गाइनेकोलोजिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायंअकिल 9838544006
बुखार-खांसी-दस्त को न करें नजरअंदाज
आपको बुखार, खांसी-जुकाम है तो उसे साधारण फ्लू समझने की गलती बिल्कुल न करें। यह कोरोना के लक्षण भी हो सकते हैं। दस्त भी है तो भी डाक्टर से परामर्श अवश्य लें। कोविड-19 टेस्ट कराएं। रिपोर्ट के अनुसार इलाज कराएं।
कोरोना प्रोटोकाल का पालन करे दो गज की दूरी मास्क है जरुरी तथा साबुन से बार बार हाथ साफ़ करते रहे | घर पर रहे सुरक्षित रहे , भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचे |