कौशांबी ने जारी किये कोविड हेल्पलाइन नंबर

कौशांबी : कोरोना से बचाव के लिये कौशांबी स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का आहवान किया है। साथ ही एकीकृत कोविड कमाण्ड सेंटर कौशांबी ने कोविड हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है जिससे किसी भी मरीज को कोई दिक्कत न हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी.एन चतुर्वेदी ने कहा कि घर के आसपास साफ सफाई सेनेटाइजेशन न होने, एंबुलेंस, शव वाहन व अस्पताल में भर्ती के लिये व आक्सीजन के लिये मांग व शिकायत कर सकते है। इसके साथ ही होम आइसोलेट अथवा अन्य मरीजों के लिये टेली मेडिसिन के लिये भी संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्रो में नगर अधिशाषी के द्वारा सफाई व सेनेटाइजेशन किया जायेगा।

कोविड हेल्प लाइन नंबर —

05331-232403 05331-232404 05331-232405 05331-232407
05331-232408 05331-232406 9454418030, 8115326665
अपने घर के आस-पास सफाई सफाई व सेनेटाइज कराने के हेतु
05331-232404 7393057388
एंबुलेंस, शव वाहन तथा अंतिम संस्कार हेतु मांग एवं शिकायत
05331-232404 7080039571
अस्पताल में भर्ती हेतु बेड एवं आक्सीजन सिलेंडर हेतु
05331-232404 9454417886
प्राइवेट अस्पतालों से संबंधित शिकायत हेतु
05331-232796 7080039571
उचित दामों पर सामग्री न मिलने कालाबाजारी आदि
9412144998 7393057388
होम आइसोलेट अथवा अन्य मरीजों के लिये टेली मेडिसिन हेतु
05331-232796 7080039571

Advertisements