मथुरा : विश्व पर्यावरण दिवस पर धर्म प्रचारक अनिरुद्धचार्य ने जनमानस को प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश

एनटी न्यूज / वृन्दावन / राज चौधरी

● विश्व पर्यावरण दिवस पर धर्म प्रचारक अनिरुद्धचार्य ने जनमानस को प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश

● श्री गौ गौरी गोपाल संस्थान ने एक करोड़ पौधारोपण का लिया संकल्प

मथुरा कान्हा की नगरी से युवा धर्मप्रचारक अनिरुद्धाचार्य ने जनमानस को प्रकृति सरक्षंण का संदेश दिया है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पौधारोपण के उपरांत भागवत प्रवक्ता ने लोगो से अधिकाधिक पौधारोपण की अपील की है। परिक्रमामार्ग स्थित चैतन्य कुटी व पुराने कालेबाबू आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य ने सन्तमहंतो के सान्निध्य में पौधारोपण कर प्रकृति सरंक्षण का संकल्प लिया।

उन्होंने बताया कि इसी पवित्रभूमि से द्वापरयुग में श्री कृष्ण ने सबसे पहले पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया था। हमारी सनातनी परम्परा में वृक्ष पहले है। मनुष्य बाद में, हमे इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। सिर्फ पौधारोपण ही नही बल्कि उसका सरक्षंण भी करना चाहिए। उन्होंने बताया कि श्री गौ गौरी गोपाल संस्थान ने एक करोड़ पौधारोपण का संकल्प लिया है। जिसका संस्थान द्वारा अगले पांच वर्षों तक पोषण भी किया जायेगा। जिसकी योजना तैयार हो चुकी है।इस मौके पर महन्त फूलडोल बिहारी, रामकिशन मिशन सेवाश्रम के सचिव सुप्रकाशानन्द महाराज, स्वामी कृष्णकाली, भारत यादव, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Advertisements