एनटी न्यूज / मथुरा / कुंवर हरेंद्र सिंह वृन्दावन
मथुरा ( वृन्दावन ) आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृंदावन में केशीघाट के निकट परिक्रमा मार्ग मे भक्ति परिकर फाउंडेशन एवं स्वच्छ पर्यावरण ।
सेवा के सदस्यों ने मिलकर- पीपल, कदंब, नीम व अशोक आदि के वृक्ष लगाएl इस अवसर पर भक्ति परिकर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री शिवम जी ने कहा कि अभी कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोगों ने पूरे विश्व में आक्सीजन के कमी के कारण अपनी जान गँवाई ।
इस घटते हुए आक्सीजन का एक मात्र कारण है वृक्षो का क्षरण होनाl इसीलिए हम सबको संकल्पित होकर अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि हम अपने साथ साथ अपनी आने वाली पीढ़ी को भी स्वच्छ वायु, स्वच्छ पर्यावरण एवं भरपूर आक्सीजन प्रदान कर सकें क्योंकि वृक्ष ही हमारे जीवन के आधर है ।
इस मौके पर सीमा झा, स्वच्छ पर्यावरण सेवा के निर्देशक द्वारिका मिश्रा, पुरुषोत्तम निषाद, राजदीप निषाद, गोलोक पांडे एवं अजित मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।