वृन्दावन : 24 घण्टे से पूर्व पुलिस ने किशोर को सकुशल किया बरामद

एनटी न्यूज / वृन्दावन / कन्हैया वर्मा

◆ लापता किशोर को सकुशल पाकर परिजनों ने किया पुलिस का आभार व्यक्त ।
◆ खेलते खेलते घर से हुआ लापता ।
◆ 24 घण्टे से पूर्व पुलिस ने किशोर को सकुशल किया बरामद ।
वृन्दावन: रविवार की सांय खेलते समय गायब हुए बच्चे की सूचना पर हलकान हुई वृन्दावन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महज चौबीस घण्टे के अंदर बालक की सकुशल बरामदगी कर ली है। बच्चे के परिजनों ने कोतवाली पुलिस का आभार जताया है। दिल्ली के रहने वाले मनमीत शर्मा अपने परिवार के साथ अस्थायी तौर पर ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में रहते है।रविवार की सांय उनका बारह वर्षीय बेटा धैर्य खेलने के लिये फ्लैट से निकला। लेकिन देर शाम तक वापस नही लौटा तो चिंतित परिजनों ने आसपास तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तत्काल बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की गयी। पूरी रात पुलिस की कवायद जारी। अंततः सुबह सबेरे पुलिस की मेहनत रंग लायी और बच्चा सकुशल अपने परिजनों तक पहुंच गया। धैर्य की माँ रीना शर्मा ने बताया कि धैर्य खेलते समय भटक गया था।और किसी व्यक्ति ने उसे अपने पास सुरक्षित रख लिया था। श्री मति शर्मा ने वृन्दावन पुलिस का आभार जताया है।
Advertisements