एनटी न्यूज़ / चौमुहां / विक्रम सैनी
चौमुहां । एसकेएस हॉस्पिटल के 100 बेड कोविड़ सुविधा वाले चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुनिल बंसल ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर अस्पताल के चेयरमैन एसके शर्मा ने सभी आगन्तुकों का स्वागत सत्कार किया ।
वाइट – एस के शर्मा भाजपा नेता
श्री एस के शर्मा ने बताया 100 बेड का कोविड़ अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस है । यहां चौबीस घण्टे एमरजेंसी सुविधा शुचारु रहेंगी । अस्पताल का अपना ऑक्सीजन प्लांट है । कोविड़ के मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का बैकअप रहेगा । इस अस्पताल में कोविड़-19 मरीजों का सरकार द्वारा निर्धारित की गई दरों पर इलाज किया जाएगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रचना गुप्ता ने कहा एसकेएस हॉस्पिटल में 100 बेड के कोविड़ अस्पताल के शुरू होने से जनपद में कोविड़ मरीजों को इलाज आसानी से उपलब्ध होगा । उन्होंने कहा कि भविष्य में यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने लोगों से कोरोना इलाज के बचाव के लिए वेक्सिनेशन अधिक से अधिक कराने को कहां ।
वाइट – मयंक गौतम बीसी एसकेएस हॉस्पिटल …
बीसी मयंक गौतम के कहा कि उनका प्रयास गरीब तबके के लोगों के सस्ता और समुचित इलाज दिलाना रहेगा । इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत चहल, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, एसीएमओ डॉक्टर रचना गुप्ता, एसीएमओ डॉक्टर राजीव गुप्ता, एसडीएम छाता हनुमान प्रसाद मौर्य, सीओ छाता ,जितेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे ।