एनटी न्यूज / गोवर्धन / ऋषभ कौशिक
● सौंख नगर पंचायत के तीन सभासदों ने बोर्ड बैठको में न बुलाने पर सौंपा ज्ञापन , लगाए भरस्टाचार और अनमितताओ के आरोप ।
● सौंख नगर पंचायत के मनोनीत सभासद सहित 2 बार्ड सभासदों ने उपजिला अधिकारी के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ।
मथुरा/गोवर्धन तहसील के अंतर्गत सौंख नगर पंचायत के तीन सभासदों ने नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है । नगर पंचायत के तीन सभासदों ने गोवर्धन तहसील पहुँच कर गोवर्धन उपजिलाधिकारी के नाम गोवर्धन तहसीलदार पवन पाठक को ज्ञापन सौंपा है ।
नगर पंचायत के बार्ड छः से भगत सिंह और बार्ड चार से जितेन्द्र सिंह एवं मनोनीत सभासद साकेत गर्ग द्वारा तहसीलदार गोवर्धन पवन पाठक से मिलकर नगर पंचायत सौंख में हो रही अनिमितताओं के बारे में तहसीलदार गोवर्धन को अवगत कराते हुए नगरपंचायत कार्यालय में भ्रस्टाचार का आरोप लगाया । तीनो सभासदों का कहना था कि सौंख नगर पंचायत में बोर्ड की बैठकों की न तो उनको कोई सूचना दी जाती है और न ही उन्हें बोर्ड़ बैठकों में बुलाया जाता है वही मनोनीत सभासद द्वारा अधिशाषी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए भरस्टाचार और कार्यों में अनिमितताओं को संरक्षण देने की बात कही । सभासद द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत सौंख द्वारा तालाब पर अतिक्रमण करके नगर पंचाय भवन का कार्य शुरू कर दिया गया जिसे लेकर तीनो सभासदों द्वारा तहसीलदार गोवर्धन को उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञान स्नोपा है ।
● वही गोवर्धन तहसीलदर पवन पाठक द्वारा उक्त प्रकरण में बताया की सौंख नगर पंचायत के तीन सभासदों के द्वारा गोवर्धन तहसील कार्यालय पर आकर सौंख नगर पंचायत में तीन सभासदों को बैठकों की कोई जानकारी अथवा उनको बुलाया नही जाता है और साथ ही नगर पंचायत भवन के निर्माण में सभासदों द्वारा अनिमितताये बताई गई जिन्हें लेकर तेनो सभासदों ने गायपन दिया है । तहसीलदार द्वारा बताते हुए कहा गया कि ज्ञापन उपजिलाधिकारी के नाम था ज्ञापन को उपजिलाधिकारी को भिजवा दिया गया है इस संबंध में उपजिलाधिकारी द्वारा जल्द ही कार्यवाही की जाएगी ।