एनटी न्यूज / वृंदावन / लाखन तोमर
● रक्तदान कर किया मानवता की सेवा का निर्वहन
मथुरा/वृंदावन। ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदाता फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा प्रयास लगातार जारी है। संस्था द्वारा 52 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर शनिवार को धार्मिक नगरी वृंदावन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सहयोग से लगाया गया।
बाइट- मुरारीलाल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अभा उद्योग व्यापार मंडल
मथुरा मार्ग स्थित आरके मिशन अस्पताल में आयोजित शिविर का शुभारंभ व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारीलाल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। वहीं शिविर में रक्तवीरों ने उत्साह के साथ रक्तदान कर मानवता की सेवा का निर्वहन किया।