एनटी न्यूज / चौमुहां / विक्रम सैनी
● संचारी रोगों की रोकथाम के लिए गांवों में कैंप लगाकर जागरूकता अभियान चलाया
मथुरा / चौमुहां । ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए गांवों में कैम्प लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को चौमुहां विकास खंड के गांव परखम गुर्जर में पंचायत सचिव चौधरी ब्रजमोहन सिंह ने प्रधान मिथलेश देवी की अध्यक्षता में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को संचारी रोग और कोविड़-19 के सम्बंध में जागरूक किया ।
बाइट – ब्रजमोहन सिंह पंचायत सचिव
इस अवसर पर चौधरी ब्रजमोहन सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना बचाव करने के लिए सभी लोग नियमानुसार टीकाकरण करवाएंगे तभी इस महामारी से बचा जा सकता है । अफवाहों पर न देकर , ग्रामीण गांवों में लगने वाले कैम्प पर जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं ।
साथ ही संचारी रोग बुखार, जुखाम, खांसी, मलेरिया,टाइफाइड आदि रोगों से बचने के लिए अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखे । घरों के पास पानी जमा न होने दे । स्वच्छता से ही शरीर स्वास्थ्य रखा जा सकता है ।