एनटी न्यूज / वृंदावन / लाखन तोमर
● अनियंत्रित ट्रैक्टर ने किया हजारों का नुकसान
मथुरा/वृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऐसा कहर बरपाया कि एक महिला को घायल तथा हजारों रुपए का नुकसान कर दिया। गनीमत ये रही कि एक ई-रिक्शा चालक ने ई-रिक्शा से कूदकर अपनी जान बचा ली वरना जनहानि भी हो सकती थी। यह पूरी घटना समीप में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।
यह मामला सन्त कालोनी स्थित परिक्रमा मार्ग का है। शुक्रवार शाम को अचानक एक ट्रैक्टर ट्रॉली तेज गति के साथ रास्ते मे चल रहे वाहनों को टक्कर मारती हुई आगे बढ़ रही थी। अनियंत्रित टैक्टर ट्रॉली ने पहले चाय की दुकान में टक्कर मारकर गेट को तोड़ दिया।
जबकि दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा दुकानदार ट्रैक्टर को आता देख भाग खड़ा हुआ। इसके बाद ट्रैक्टर कई बैकों में टक्कर ने मारने के बाद सामने से आते ई रिक्शा को रौंद दिया। लेकिन चालक ने ई-रिक्शा से कूद कर अपनी जान बचाई।
बाइट – प्रतिभा शर्मा ( समाज सेविका )
इस दौरान एक महिला ट्रैकर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे समाजसेविका प्रतिभा शर्मा ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आरके मिशन अस्पताल में भर्ती कराया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और उसके हेल्पर को पकड़ लिया तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। लोगों के अनुसार ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।