विधायक ने किया पेयजल टंकी का शिलान्यास

( गोवर्धन ) रिपोर्ट ऋषभ कौशिक

● विधायक ने किया पेयजल टंकी का शिलान्यास ।

● गोवर्धन नीमगांव में वर्षों से है पेयजल की किल्लत

मथुरा/गोवर्धन: रविवार को गोवर्धन के विधायक कारिंदा सिंह ने नीमगांव में पेयजल योजना के अंतर्गत साढ़े तीन करोड़ रुपये से बनने वाली टंकी का शिलान्यास किया। विधायक से प्रयासों से रविवार को नीमगांव में पेयजल योजना के अंतर्गत साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल टंकी की स्वीकृत मिली।

उन्होंने नारियल फोड़कर इसका शिलान्यास किया और कहा कि ग्रामीणों का इसका लाभ मिलेगा और पेयजल के संकट से ग्रामीणों को निजात मिलेगी। पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत 3.54 करोड़ से पेयजल की टंकी और गांव में पानी की लाइन बिछाई जाएगी।

यह कार्य फरवरी तक पूर्ण हो जाएगा। प्रधान जुगल पटेल ने चांदी का मुकुट और फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्षता सनकादिक बाबा, संचालन ज्ञानेंद्र सिंह राणा ने किया। इस मौके पर जल निगम के एक्सईएन पीके खंडेलवाल, एई शंकर लाल, महानगर मंत्री नितिन शर्मा, गोवर्धन चेयरमैन पंडित खेमचंद शर्मा, हरिओम शर्मा एडवोकेट, सियाराम शर्मा, हीरासिंह कुंतल, मंडल अध्यक्ष परुषराम सिंह, दाऊजी प्रधान पैंठा, केशव मुखिया, विष्णु सैनी, कपिल सेठ आदि मौजूद थे।

Advertisements