चौमुहां में वृक्षारोपण जनांदोलन के तहत हुई वेबीनार

एनटी न्यूज़ / चौमुहां / विक्रम सैनी

● चौमुहां में वृक्षारोपण जनांदोलन के तहत हुई वेबीनार

● संकल्प लेकर लगाएं 10 पौधे, करें उनकी देखभाल

मथुरा/चौमुहां । पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत जनसहभागिता हेतू चौमुहां विकास खंड कार्यालय के सभागार में वेबीनार आयोजित की । इस दौरान समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान,पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित रहें ।


मंगलवार को चौमुहां ब्लॉक कार्यालय के सभागार में हुई वेबीनार में वन क्षेत्राधिकारी गोवर्धन रेंज ब्रजेश सिंह पवार ने बताया कि इस बार चौमुहां विकास खंड की समस्त ग्राम पंचायतों में दो लाख से ऊपर वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें एक लाख 43 हजार वृक्ष ग्राम विकास विभाग द्वारा और 30 हजार वृक्ष वन विभाग लगाएं जाएंगे ।

 

चौमुहां में वृक्षारोपण जनांदोलन के तहत हुई वेबीनार

इस वृक्षारोपण अभियान में अन्य विभागों द्वारा भी वृक्षारोपण कराया जाएगा । उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तहत प्रधान और पंचायत सचिव माइक्रोप्लान बनाकर वृक्षारोपण कराएंगे । गढ्ढा खुदवाना ,गढ्ढा भरवाना और लगाएं गए वृक्षों के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इन्हीं की होगी ।

बाइट – ब्रजेश पवार वन क्षेत्राधिकारी एडी

एडीओ आइएसबी अजयपाल सिंह ने कहा कि इंसान के जीवन के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है । इस बार कोरोना महामारी के दौरान अचानक हुई ऑक्सीजन की कमी का मुख्य कारण वृक्षों की घटती संख्या है । पेड़ों की कमी होने के कारण दैवीय आपदाएं कहर बनकर प्रकोप ढाह रही हैं ।

इस सब से बचने के लिए प्रत्येक मनुष्य को संकल्प लेकर कम से कम 10 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए । ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे । इस अवसर पर जेई हरपाल सिंह , शिवप्रताप सिंह, पंचायत सचिव चौधरी बृजमोहन सिंह, सुभाष चंद, प्रधान ओमप्रकाश सिंह,गोविंद सिंह,रूपसिंह, अंजू देवी,इंदल सिंह,मिथलेश देवी,अनिल कुमार,तुलाराम आदि उपस्थित रहें ।

Advertisements