एनटी न्यूज / वृंदावन / लाखन तोमर
● धर्मांतरण के प्रति सरकार सख्त और सजगसाध्वी निरंजन ज्योति
मथुरा/वृंदावन केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन में आईं। जहां उन्होंने जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुईं साध्वी निरंजन ज्योति ने धर्मांतरण के प्रश्न पर कहा कि जबरन धर्मांतरण के प्रति सरकार सख्त और सजग है।
ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जा रही है। राम मंदिर ट्रस्ट पर भूमि घोटाले का आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह लोग बौखलाकर हर चीज में नुक्स निकाल रहे हैं। चाहे राम मंदिर निर्माण हो, चाहे वैक्सीन हो या फिर सेना के लिए हथियारों की खरीदारी हो।
बाइट – साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय राज्य मंत्री
निषाद समाज की भाजपा के प्रति नाराजगी के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि नाराज कोई नहीं है कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बकवास कर रहे हैं। निषाद समाज भाजपा के साथ है और रहेगा कोई तोड़ नहीं सकता।