93.5 रेड एफएम ने लॉन्च किया रेड इंडीज रेडियो फेस्टिवल

लखनऊ : भारत के अग्रणी प्राइवेट रेडियो एवं एंटरटेनमेंट नेटवर्क 93.5 रेड एफएम ने रेडियो पर स्वतंत्र संगीत के सबसे बड़े ज़श्न रेड इंडीज़ रेडियो फेस्टिवल की घोषणा की है। फेस्टिवल की शुरुआत 21 जून को विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में हुई। यह आयोजन 27 जून तक चलेगा। फेस्टिवल में देश भर के इंडी कलाकार हिस्सा लेकर नेशनल प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करेंगे। साथ ही देश मे लोकडौन ने काफी लोगों को म्यूजिक के प्रति अग्रसर किया है, और ये बात को देखते हुए रेड एफएम नए नए शो लाया अपने सुनने वालों के लिए रेड एफएम पॉडकास्ट- जिसमे इंडियन मर्डर मिस्ट्रीज, इंडिया क्लासिफाइड, होली टेल्स और आजकल जो सबसे ज्यादा सुना जा रहा है सोमवार से शुक्रवार शाम 8 से 9 hidden files 3.0 विद अमित दुबे जो कि एक साइबर क्राइम स्पेशल है।

रेड इंडीज़ म्यूजिक फेस्टिवल को ले के निशा नारायणन, डायरेक्टर एवं सीईओ रेड एफएम एन्ड मैजिक एफएम ने कहा कि दो साल पहले इस प्रोग्राम को शुरू किया गया था। यह पहल दुनिया भर के नए दर्शकों के साथ जोड़ने में मदद करेगी।

Advertisements