डब्ल्यू.एच.ओ. के प्रतिनिधि ने किया मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का मूल्यांकन 

प्रयागराज : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के प्रतिनिधि ने दिनांक 22 व 23 जून 2021 को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन किया।

जनपद राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आच्छादित है। इसी क्रम में डब्ल्यू.एच.ओ. के प्रतिनिधि अमन मोहन मिश्रा ने जिले में चल रहे मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली सभी गतिविधियों का अवलोकन किया। कार्यक्रम के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन करने के लिए डब्ल्यू.एच.ओ.प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एनसीडी सेल डॉ. वी. के. मिश्रा एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मोतीलाल नेहरू मंडल चिकित्सालय डॉ. सुषमा श्रीवास्तव से मुलाकात की और कार्यक्रम से संबंधित सूचनाएं संकलित करते हुए समीक्षा की।

अमन मोहन मिश्रा द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला स्तर पर कॉल्विन हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मन कक्ष, मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन आदि का भ्रमण किया और प्रदान की जा रही सुविधाओं का व्यक्तिगत रूप से अवलोकन किया और टीम के कार्यों की प्रशंसा की।
जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के सदस्यों में मनोचिकित्सक परामर्शदाता डॉ. राकेश पासवान, नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज, मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता जयशंकर पटेल व मनोचिकित्सा नर्स शैलेश कुमार आदि शामिल हैं।

जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के द्वारा चलाये जा रहे नवीन कार्यक्रम जैसे-मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र, स्कूल कॉलेजों में सुसाइड प्रीवेंशन सेल की स्थापना, सुसाइड हेल्पलाइन नंबर, स्कूलों में गुड टच और बैड टच की कार्यशाला का आयोजन आदि कार्यक्रमों के प्रभाव को देखते हुए इन कार्यक्रमों को डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने और लागू करने की योजना बनाई जा रही है।

Advertisements