प्लाट में बोरे में बंद अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी

एनटी न्यूज / चौमुहां / विक्रम सैनी

मथुरा/चौमुहां जैत चौकी क्षेत्र में हाइवे किनारे प्लाट में बोरे में बंद अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी फैल गई । शव एक हफ्ता पुराना बताया रहा है। मृतक के सिर में चोट के निशान है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है ।

● वृन्दावन कोतवाली अंतर्गत एनएच 2 स्थित प्रकास ढाबा के समीप रविवार की दोपहर एक प्लॉट में भरे पानी मे बोरे में बंद व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । लघुशंका के लिए प्लॉट के समीप खड़े युवक को दुर्गन्ध आने पर उसने आगे बढ़कर देखा तो उसकी नजर बंद बोरे पर पड़ी । आस पास के लोगों को एकत्रित कर घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस के बोरे में बंद व्यक्ति का शव देख होश उड़ गए । स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के पैर बंधे थे जबकि हाथ आधे खुले हुए थे । घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सदर गौरव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि म्रतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष जबकि शव करीब हफ्ता 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक के सिर में चोट के निशान हैं। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए है मामले की जांच की जा रही है।

Advertisements