कानपुर नगर । कोरोना के लक्षण युक्त बच्चों के उपचार के लिए सरकार ने बच्चों की आयु के आधार पर कोविड-19 औषधि किट उपलब्ध करवाई है। रविवार को नगर निगम, कानपुर के सभागार में कोविड उपचार हेतु निगरानी समिति के सदस्यो को दवा किट उपलब्ध करवाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नैपाल सिंह ने बताया गया कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा बच्चो के कोविड उपचार के लिए दवाईयाँ भेजी गई है । यह दवा किट क्रमशः 0-01 वर्ष , 01-05 वर्ष तथा 05-12 वर्ष की अलग अलग श्रेणियो में हैं। 0-1 किट में ओ.आर.एस., मल्टी विटामिन ड्राप, पैरासिटामाल ड्राप, 1-5 वर्ष किट में सभी दवायें सिरप के रूप में, 5-12 वर्ष किट में आइवर्मेक्टिन, पैरासिटामाल और मल्टी विटामिन की गोलियां दी गई है । सभी किट में उपयोग निर्देश प्रपत्र भी है। डॉ. सिंह ने दवा किट के प्रयोग के सम्बन्ध में विस्तार से बताया । यह दवा किट जनप्रतिनिधियो मध्यम से निगरानी समिति के सदस्यो को उपलब्ध करवाया जाना है।
मुख्य अतिथियों में सांसद सत्यदेव पचौरी ने भविष्य में आने वाली कोविड -19 की तीसरी लहर में सम्भावित बच्चो के संक्रमण से बचाव हेतु पहल पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया । महापौर प्रमिला पाण्डेय ने बैठक में आये हुये सभी निगरानी समिति को दवा किट को लक्षणयुक्त बच्चो को देने हेतु आग्रह किया। राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उ.प्र. शासन नीलिमा कटियार ने कहा कि निगरानी समिति के सदस्य फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य करते हैं जिससे कोविड के संकमण से बचाव हो सका है। उन्होंने इसके लिए निगरानी समिति के सदस्यो को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने के लिए कहा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. शुभ्रा मिश्रा, डॉ. ए. पी. मिश्रा, डॉ. ए.के.कनौजिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एन. सिंह, अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संखवार, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजेश यादव, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अश्वनी गौतम, मेटरनल हेल्थ कन्टसल्टेन्ट हरि शंकर मिश्रा, अरबन हेल्थ को-आर्डिनेटर अमीन अंसारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अतिथियो को अमूल्य समय देकर लोगो का उत्साह वर्धन करने पर धन्यवाद किया एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों , कर्मचारियों , आशाओं एवं मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम का समापन किया।