संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ

कानपुर= कोविड- 19 टीकाकरण के बीच विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ बृहस्पतिवार को सी.एम.ओ. ऑफिस से किया गया । जिले में पूरे माह अभियान चलाया जायेगा । अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान का संचालन किया जा रहा है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को मुख्यालय से हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की I इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी और नगर निगम के प्रचार वाहनों को रवाना किया I डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण माह 1 से 31 जुलाई तक एवं 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा ।

उन्होंने बताया दस्तक अभियान में फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की धुलाई और मास्क की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावधानी रखते हुए लोगों को मलेरिया, डेंगू एवं कोरोना से बचाव के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक कर सकें । उन्होंने बताया कि अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग , शिक्षा एवं. नगर निगम , कृषि विभाग , पशु पालन विभाग आदि शामिल हैं ।

डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी द्वारा घर घर जाकर लोगो को संचारी रोगों से बचाव के उपाय, लक्षण एवं निकटतम स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी । आशा कार्यकर्त्ता दिमागी बुखार के लक्षणों एवं उपचार के विषय में समुदाय को जागरूक करेंगी ।

जिला मलेरिया अधिकारी ए.के. सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण के दौरान बुखार, क्षय रोग के लक्षण, खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत वाले रोगियों और कुपोषित बच्चों की लाइन लिस्टिंग कर सूची बनाएंगी और ए.एन.एम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय को भेजेंगी। सभी विभाग प्रतिदिन अभियान की प्रगति रिपोर्ट डी.एम.ओ. कार्यालय को भेजेंगेI

ए.के. सिंह ने बताया कि पाथ-सीएचआरआई द्वारा क्षमतावर्धन प्रशिक्षण, मच्छर प्रजनन के स्थानों का प्रबंधन, फ़ील्ड स्तर पर सहयोग एंव पर्यवेक्षण एवं अभियान की वेक्टर प्रबंधन की गतिविधियों में सकि्य रूप से सहयोग किया जा रहा हैI इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और फॅमिली हेल्थ इंडिया की एम्बेड परियोजना द्वारा मच्छर जनित बीमारियों के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान में कानपुर नगर के 100 अत्यधिक प्रभावित मलिन बस्तियों में घर-घर जा कर मच्छरों से होने से होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया एवं इसके बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा हैI

कार्यक्रम में यूनीसेफ़ से अमित बाजपाई, फुजैल अहमद, पाथ से डॉ. मानस शर्मा, सीताराम चौधरी, मलेरिया निरिक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements