अंदाज़ पोएट्री वार्षिकोत्सव व निःशुल्क कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

प्रयागराज :दिनांक 18 अगस्त, दिन बुधवार को क्रियेटिव संगम इवेंट व अंदाज़ पोएट्री ग्रुप द्वारा आर०डी० एक्स० डांस क्लास में ‘ अंदाज़ पोएट्री वार्षिकोत्सव व निःशुल्क कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसके अंतरगत कविताएं, शायरी, हास्य एवम् संगीत का कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में आए पण्डित योगराज मिश्रा जी (अपेक्स आई टी आई, कॉलेज के मालिक) तथा श्रवण शर्मा जी पत्रकार एवं समाज सेवक बतौर अतिथि शामिल हुए , कार्यक्रम का संचालन शुभम दुबे जी ने किया, वरिष्ठ पत्रकार श्री रामजी केसरवानी भी मौजूद रहे, दूर – दूर से आए युवा कवियों एवं कवयित्रियों ने जमकर भाग लिया एवं दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया और महफ़िल लूट लिया साथ ही कई गायक और नृत्य कलाकारों ने भी खाशा मनोरंजन किया।

कार्यक्रम के आयोजक एवम् अंदाज़ पोएट्री के संस्थापक श्री विजेन्द्र पाठक जी ने सभी कलाकारों, अतिथि एवम् पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि वो सभी के शुक्रगुजार है और हम कलाकारों एवम् युवा कवियों के लिए आगे भी ऐसे निःशुल्क कार्यक्रम करते रहेंगे और उनको मंच उपलब्ध कराने की पूरा प्रयत्न करेंगे. वर्तमान में कलाकारों और साहित्य से जुड़े लोगो की हालत खासकर कोविड काल में बहुत ही खराब है और उनके रोजगार के साधन में कमी अयी है, ऐसे कार्यक्रमों से कलाकारों के हौसले में बढ़ोत्तरी होती है. .

इस दौरान टीम अंदाज़ की तरफ से रजत चौरसिया एवं रिशब चौरसिया मौजूद रहे तथा विनीत गौतम, युवराज सिंह राजपूत, संध्या कनोजिया, रश्मिन, अर्पिता, नीरज शुक्ला, जे एस सत्यम, शुधांसू शुक्ला, सौरभ परिंदा, मोमिश पांडेय, अनूप पांडेय, सुल्तान शेख, सर्वेश तिवारी एम टी एस, मो० तारिक अशरफ , अनुराग मिश्रा, डी के , राहुल पालिया एवं फोटोग्राफर रवि गुप्ता डी आर प्रैंक यूट्यूब के मालिक आदि लोगों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों एवं श्रोताओं व अतिथियों का मन मोह लिया।

हिंदी साहित्य और कला क्षेत्र पर हुई चर्चा

कार्यक्रम के अतिथि पण्डित श्री योगराज मिश्रा ने जी ने आयोजक और सभी कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे छोटे छोटे कार्यक्रम और मंच मिलते रहने से ही कलाकारों को बहुत बढ़ी हिम्मत मिलती है और उनके कला एवम् हुनर में निखार आता है.

Advertisements