हरियाणा : जजपा विधायक एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास सुरजाखेड़ा को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सदस्य मनोनीत किया गया। विभाग के चेयरमैन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के कार्यों से प्रभावित होकर, इस फैसले को लिया।
रामनिवास के द्वारा नरवाना विधानसभा में एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का चेयरमैन बनाए जाने के उपरांत किए गए अद्वितीय कार्य से उनका सरकार में रूतबा बढ़ गया है जिसके चलते उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सदस्य बनाए जाने के उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं हर परिस्थिति में जिम्मेदारियां स्वीकार करने के लिए तैयार हूँ। मेरी हर जिम्मेदारी मेरे जनसेवा के इरादों में और ऊर्जा प्रदान करती है।