औरैया I केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान करने और व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर बुद्धवार को शुभारम्भ किया गया I विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम का की शुरुआत करते हुए योजना के लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की गई I
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधुना में बुद्धवार के दिन मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ जनप्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेपा रमेश चन्द्र गुप्ता ने किया I रमेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती महिलाओं के लिए एक बहुत ही लाभकारी योजना है जो गर्भवती महिलाओं की देखभाल और पोषण में सहायक है I
भाग्यनगर ब्लॉक अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर में स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की शुरुआत की I इसी प्रकार सी एच सी सहार में ब्लॉक प्रमुख आशीष सिंह ने जनप्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम की शुरुआत की I सभी केन्द्रों पर स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही लाभार्थी के रूप में गर्भवती व धात्री महिलाएं मौजूद रहीं I स्वास्थ्य केन्द्र पर सेल्फी पॉइंट भी बनाये गये हैं जहाँ लाभार्थियों ने फोटो भी खिंचवायीं I योजना के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और लाभार्थियों को योजना के अन्तर्गत सेवाएं प्रदान की गईं I
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि एक पूरे सप्ताह में सभी कार्य दिवसों में अधिक से अधिक लक्षित महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा I इसके साथ ही लंबित करेक्शन क्यू, द्वितीय एवं तृतीय किश्तों का भी अधिक से अधिक निस्तारण कराया जायेगा । महिलाओं को कोविड टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ताकि उनका टीकाकरण हो सके I उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की प्रगति की रिपोर्टिंग प्रति दिन स्वाथ्य केन्द्रों के द्वारा प्रेषित की जायेगी I उन्हों बताया कि पहली बार गर्भवती होने पर योजना के अन्तर्गत महिला के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए 5000 रुपये किश्तों में दिए जाते हैं I ।