लखनऊ। बालीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और दक्षिण भारत के अभिनेता महेश बाबू प्रदेश के उत्पाद के प्रमोशन में नजर आए है जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन कलाकारों की चर्चा बड़े जोर-शोर से हो रही है। हाल ही में इन दोनों अभिनेताओं को पान बहार के सेट पर देखा गया है। हालांकि पान बहार ने इसकी अधिकारिक पुष्टिï नहीं की है। लेकिन परदे के पीछे जरूर कुछ चल रहा है नहीं तो बड़े-बड़े सोशल मीडिया हैंडल्स पर यह चर्चायें न होती।
नामी गिरामी सोशल मीडिया हैंडल्स फिल्मी बाउल ने महेश बाबू के सेट पर होने की फोटो पोस्ट की है। यह सेट किसी मूवी का नहीं बल्कि पान बहार का है। पान बहार के सेट पर इन नामचीन सितारों का होना इस बात की पुष्टि करता है कि यह लोग कम्पनी के साथ काम करने जा रहें हैं। सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि कम्पनी पान बहार अभी इस बात का प्रचार नहीं करना चाहती है इसी लिए कोई जानकारी नहीं दे रही है।