फाइलेरिया मोरबिडिटी मैनेजमेंट पर हुई कार्यशाला

कौशाम्बी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशाम्बी के सभागार में फाइलेरिया मोरबिडिटी मैनेजमेंट की कार्यशाला आयोजित की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वी०बी०डी०), पाथ संस्था के प्रतिनिधि, समस्त सहायक मलेरिया अधिकारी, जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से बीसीपीएम एवं चिकित्सा अधिकारी और मलेरिया एवं फाइलेरिया के समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल चंद राय ने कहा की फाईलेरिया की गंभीरता पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा कि फाईलेरिया एक गंभीर बीमारी हैं और एक बार हो जाने के बाद ठीक नही होता हैं इसलिए बचाव ही एकमात्र उपाय हैं |
कार्यशाला में स्टेट से आये पाथ संस्था के डॉ शोएब ने फाइलेरिया रोगियों को सेल्फ केयर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, उन्होंने फाइलेरिया रोगियों के केयर के लिए कार्यशाला में आये रोगियों के साथ डेमो कर उपस्थित लोगों को प्रशिक्षित किया कार्यशाला में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप लगाकर सभी फाइलेरिया रोगियों को स्वयं की देखरेख करने के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए बताया गया। और उन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी , पाथ संस्था के प्रतिनिधि एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीबीडी) द्वारा किट ( टब, बाल्टी, मग तौलिया, क्रीम)का वितरण किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि अन्य रोगियों के लिए किट का वितरण सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से किया जायेगा | कार्यशाला के माध्यम से फाइलेरिया रोगियों की समुचित देख भाल का प्रशिक्षण मिला हैं जिसे हमारी टीम को बहुत सहयोग होगा |