दो युवा कलाकार कर रहे इस उत्पाद का एड

एनटी न्यूज डेस्क

लखनऊ। इस उत्पाद का एड दो युवा कलाकार कर रहे है। इन कलाकारों में एक दक्षिण भारत से और एक उत्तर भारत से है। हम बात कर रहे दक्षिण के सुपरस्टार महेश बाबू और उत्तर के स्टार टाइगर श्रॉफ का।

पान बाहर इलायची के एड में एक साथ होने से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। बता दे कि काफी दिनों के बाद किसी कैम्पेन ने लोगों के दिलों में इतनी उत्सुकता पैदा की है। पान बहार के अधिकारिक लोगों को यह जानकारी देते हुए काफी खुशी हो रही है कि इस कैम्पेन के द्वारा वो नॉर्थ और साउथ के दो जाने माने सुपर स्टार्स को एक साथ लाने में कामयाब हुये है।

इन दोनों कलाकारों की धूम भारत से लेकर विदेशों तक में हैं। दोनो कलाकार युवाओं के दिल की धडक़न है। तेलुगु फिल्मों के सम्राट महेश बाबू और बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड के सरताज टाइगर श्रॉफ को एक साथ देखना अपने आप में एक यादगार अनुभव से कम नहीं।

पान बहार के अधिकारियों का कहना है कि कुछ समय से देश के दक्षिणी भाग में पान बहार इलायची ने काफी दबदबा बनाया है। इसी को देखते हुए महेश बाबू को भी पान बहार का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है।

Advertisements