कौशाम्बी : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मातृ वंदना सप्ताह (1 सितम्बर से 7 सितम्बर) कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले 56 लोगों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रमके सम्मान समारोह में माननीया जिला अध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही तथा उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह में अभियान के तहत मातृ वंदना सप्ताह (1 सितम्बर से 7 सितम्बर) के अंतर्गत 1098 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा लंबित तृतीय किस्त लगभग 1801 का निस्तारण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केसी राय के द्वारा अध्यक्षा जी का स्वागत किया गया एवं कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर एसएन यादव द्वारा बताया गया की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है यह धनराशि तीन किस्तों में महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे दी जाती है जिसमें पहली किस्त किसी भी सरकारी स्वास्थ्य में 150 दिनों के भीतर पंजीकरण कराने पर ₹1000 प्रदान किया जाता है तथा कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर दूसरी किस्त ₹2000 और शिशु के जन्म होने पर शिशु के प्रथम चक्र का टीकाकरण होने के बाद ₹2000 की तीसरी किस्त के रूप में प्रदान की जाती है।तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया गया तथा माननीया जिला अध्यक्षा भारतीय जनता पार्टी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के जिला जिला कार्यक्रम समन्वयक विष्णु गुप्ता ने बताया कि 1 जनवरी 2017 से अभी तक कुल 38654 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया एवं योजना के अंतर्गत ₹14166200 कि धनराशि लाभार्थियों के खाते मे भेजी जा चुकी है कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.सी.एच डॉक्टर आसाराम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर छवि जोहरी, डीपीएम ओ.पी राव डी.सी.पी.एम संजय कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक विष्णु गुप्ता, एवं जिला कार्यक्रम वैभव कुमार सिंह, सभी बीसीपीएम, डाटा ऑपरेटर, आशा एवं आशा संगिनी आदि मौजूद रहे।