डेंगू से बचाव एवं साफ़ सफाई के लिए बाहर से लिए गए 70 कर्मी

प्रयागराज : जनपद में संक्रामक बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में सीएमओ डॉ. नानक सरन ने बताया कि जनपद में डेंगू नियंत्रण अभियान चल रहा है। संवेदनशील इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की 20 टीम एवं नगर निगम की 60 टीम छिड़काव कर रही हैं। साथ ही नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीम बनाकर सोर्स रिडक्शन किया जा रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में बीमारी से बचाव के लिए विभाग द्वारा प्राईवेट तौर से डूडा से 70 घरेलू ब्रीडर चेकर हायर किये गए है जिसमे से 50 काम कर रहे है बाकि के 20 कर्मचारी के आते ही टीम के साथ लगा दिया जायेगा । इन सभी कर्मचारियों को सोर्स रिडक्शन के कार्य में लगाया गया हैं |
घरेलू बीडर्स चेकर्स सोर्स रिडक्शन का कार्य नगरीय क्षेत्र में मलेरिया विभाग की टीम के साथ मिल कर कर रहे हैं| एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आशा द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जा रही है। नियुक्त किये गए बीडर्स चेकर्स नगरीय क्षेत्रों में तथा बुखार प्रभावी क्षेत्रों में जलश्रोतों जैसे कूलर, टायर गमले आदि में मच्छरों के लार्वा की जांच करते हैं तथा उनकी साफ-सफाई करते हैं। नाले-नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव करते हैं। अभी तक घरेलू ब्रीडर्स चेकर ने 7000 अधिक घरों में सोर्स रिडक्शन का कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि घनात्मक पात्रों में लार्वा पाए गए उन्हें खाली करा कर साफ करा दिया गया। साथ ही गतवर्ष पाए गए डेंगू घनात्मक रोगियों के क्षेत्रों में भी कार्यवाही कराई जा रही है। स्वास्थ विभाग की टीमों द्वारा बुखार प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें डेंगू से बचाव में क्या करें व क्या ना करें की जानकारी रैली एवं माइकिंग के जरिये भी दी जा रही हैं । उन्होंने कहा कि अपने आस-पास पानी इकट्ठा ना होने दें व मच्छरदानी में सोएँ साथ ही कूड़े-कचरे का सही निष्तारण करने की अपील की जाती है। उन्होंने बताया कि अभी तक डेंगू के 156 मरीज मिले हैं और वो पूरी तरह ठीक हैं |

अब तक शहरी क्षेत्र में 114 डेंगू केस और ग्रामीण क्षेत्र में 42 केस मिला है। सोरोंव के इश्माईलगंज एवम शहर के गोविंदपुर मुहल्ले में स्थित नियंत्रित हो चुकी है जहां पर अभी तक 10-10 केस मिला है। साथ ही नगरीय क्षेत्र में सवेदनशील इलाका छोटा बघाड़ा में अभियान चला कर स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है।

नामित किये गए नोडल अधिकारी-
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक विकास खंड के नोडल अधिकारी संबंधित खंड विकास अधिकारी होंगें तथा शहरी क्षेत्र में नगर निगम के जोनल अधिकारी संबंधित जोन के नोडल होंगे। डेंगू के सापेक्ष समस्त निरोधात्मक कार्यवाही का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण नोडल के स्तर से भी किया जाएगा।

Advertisements