पुस्तक विद लव मी का हुआ विमोचन

लखनऊ. दिव्यांश पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित और फॉल्कटेल्स द्वारा प्रसारित 12 वी कक्षा की स्टूडेंट मीनल खुराना की पोएट्री पुस्तक विद लव मी का विमोचन आज विधि और कानून मंत्री श्री ब्रजेश पाठक के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक जी ने मीनल को बधाई देते हुए कहा कि जिस उम्र में बच्चे मौज मस्ती का जीवन जी रहे होते हैं उस उमर में मीनल ने पोएट्री की किताब लिख दी। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को लामार्टिनियर कॉलेज की स्टूडेंट मीनल से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक राज स्मृति और मनुज शर्मा ने कहा कि वो अपने संस्थान फॉल्कटेल्स के माध्यम से युवा लेखकों को लेखन के क्षेत्र में प्रमोट करते रहेंगे।

दिव्यांश पब्लिकेशन्स के प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमारे प्रकाशन से अनेक लेखकों की किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं और मीनल उनमें सबसे कम उम्र की लेखक है जिसकी किताब हमारे यहां से प्रकाशित हुई है।उन्होंने कहा कि मीनल की कविताएं युवा पाठकों द्वारा पसंद की जाएगी। इस अवसर पर लामार्टिनियर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती आश्रिता दास लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के श्री राजीव प्रधान फ्रेंड्स पब्लिकेशन्स के श्री विनीत साहनी यूनिवर्सल बुक सेलर के श्री गौरव प्रकाश तथा कैप्टन सुजीत सिंह ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में पुस्तक परिचर्चा में अपने विचार रखे।

Advertisements