पीएम के आगमन पर गोरखपुर में फर्राटा भरेंगी इलेक्ट्रिक बसें

NT news / गोरखपुर।

गोरखपुरवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर मंगलवार को करीब दस हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के साथ एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मंगलवार से महानगर में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसें भी फर्राटा भरने लगेंगी। इसे लेकर सोमवार को चार्जिंग पैनल का ट्रायल भी कर लिया गया।

बता दें कि इन इलेक्ट्रिक बसों को पीएम मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पांच अक्टूबर को लखनऊ से ही हरी झंडी दिखा चुके हैं। 28 अक्टूबर को 15 इलेक्ट्रिक बसें गोरखपुर पहुंच गई थीं। इन बसों को नौसड़ बस स्टेशन में खड़ा कर दिया गया था। प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां तेज कर दी गईं। अब नौसड़ में खड़ी सभी इलेक्ट्रिक बसें महेसरा स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन पर पहुंच गई हैं। कार्यदायी संस्था पीएमआई ने चार्जिंग पैनल का ट्रायल पूरा कर इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज कर लिया है। मंगलावर को इन बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे यहां के लोग कम किराए पर हाईटेक एसी बस में सफर कर सकेंगे। इन सभी बसों को फूलमालाओं से सजाया जा चुका है।

Advertisements