सीएम ने जताया पीएम का आभार

लखनऊ।  गोरखपुर में एम्स और खाद कारखाने के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अपने बीच पाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश अभिभूत है और आनंद का उत्सव मना रहा है। मैं आप सभी की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का महायोगी भगवान गोरक्षनाथ जी की इस पावन धरती पर लोकार्पण कार्यक्रम में हृदय से स्वागत व अभिनन्दन करता हूं। गोरखपुर में पहले से स्थापित उर्वरक कारखाने के स्थान पर बना यह नया कारखाना पहले से चार गुना अधिक क्षमता का है। वर्ष 2016 में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इसका शिलान्यास किया था। वहीं दिमागी बुखार, मलेरिया व इन्सेफेलाइटिस जैसी विषाणुजनित बीमारियों से पिछले 40 वर्षों से प्रतिवर्ष यहां हजारों मौतें होती थीं। गोरखपुर एम्स का शिलान्यास भी वर्ष 2016 में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने किया और आज दोनों का लोकार्पण उन्हीं के कर कमलों से हो रहा है। आज यहां लोकार्पित होने वाली योजनाएं बहुत अहम हैं। ये योजनाएं देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष और चौरी-चौरा के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर देश की खाद्य सुरक्षा व स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी देने वाले आत्मनिर्भर भारत की एक नई तस्वीर प्रस्तुत कर रही हैं।

Advertisements