देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन सिंह रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत की पुष्टि हो गई है। भारतीय वायुसेना और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गुरुवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जनरल विपिन सिंह रावत के पैतृक गांव जाएंगे। इससे पहले बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मुंबई राजभवन में होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। रावत जी के घर पर मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। देश की सभी बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके गौरवशाली करियर को सभी ने याद किया। जनरल रावत ने 1978 में आर्मी ज्वाइन की थी। आर्मी चीफ रहे रावत जी सेना के हाइली डेकोरेटेड ऑफिसर रहे।