सपा, बसपा और कांग्रेस ने यूपी को बनाया बीमारू प्रदेश : राधा मोहन

  • भारतीय जनता पार्टी का चिकित्सकों से संवाद

लखनऊ।

भारतीय जनता पार्टी ने चिकित्सकों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में हुए बडे़ परिवर्तन से सुदृढ़ हुई देश व प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी को साझा किया। राजधानी लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में चिकित्सक सम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह ने सम्बोधित किया। 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह ने चिकित्सकों से संवाद करते हुए कहा कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों की स्वहित, भ्रष्टाचार, माफिया, आतंक और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण बीमारू प्रदेश बन गया था। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र की सेहत को सुधारते हुए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है। किसी भी देश व प्रदेश का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब वहां के नागरिक स्वस्थ्य और निरोगी रहें। अच्छे स्वास्थ्य के बिना शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति संभव नहीं है। कोई राष्ट्र पूर्ण रूप से तभी स्वस्थ और निरोगी रह सकता है, जब वहां की चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ हो।

श्री सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ अपनी और अपने परिवारों की जेबों की सेहत का ध्यान रखा जिसके चलते हमारे देश और प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था चरमार गई थी। लेकिन जब से केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार और उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार आई है, तबसे चिकित्सा क्षेत्र में देश व प्रदेश नित विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है। इलाज के खर्च का आघात बीमारी की पीड़ा को और ज्यादा कष्टकारी बना देता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने आयुष्मान भारत के नाम से एक ऐसी योजना प्रारम्भ की, जिससे देश के हर गरीब का इलाज मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना के द्वारा देश के सभी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को मुफ्त में पांच लाख रूपये का चिकित्सा बीमा उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया।

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने देश भर के अस्पतालों में दवाओं से लेकर सर्जरी तक की कीमतें नियंत्रित करने का भी काम किया है। देशभर में गरीबों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के लिए मोदी जी की सरकार ने 7500 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले है। यहां दवाएं बाजार में मिलने वाली दवाओं की तुलना में 80 प्रतिशत तक सस्ती हैं। जब मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने उस समय देश का स्वास्थ्य बजट 33 हजार करोड़ था लेकिन मोदी जी के कार्यकाल मंे इसमें 8 गुना की ऐतिहासिक वृद्धि हई है। इस साल हमारी सरकार स्वास्थ्य पर लगभग सवा दो लाख करोड़ रूपचे खर्च कर रही है। माननीय प्रधानंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में देश की चिकित्सा व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। मोदी जी की सरकार देश में 157 नए मेडिकल कालेज का निर्माण करा रही है, जिनमें से 63 मेडिकल कालेज बन कर तैयार हो चुके है। देश के कोने-कोने तक उपचार पहुंचाने और महत्वपूर्ण चिकित्सा अनुसंधान के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरंेद्र मोदी जी ने अभी 25 अक्टूबर को ही बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में ‘पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन‘ या ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना‘ की शुरूआत की है। देशभर में चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने के लिए मोदी जी की सरकार इस मिशन के तहत 64180 करोड़ रूपये खर्च कर रही है। इतना ही नहीं सभी लोगों तक इलाज पहुंचे इसके लिए मोदी जी की सरकार इस मिशन के तहत 17778 गांवों और 11024 शहरी क्षेत्रों मंे स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की स्थापना करेगी।

श्री सिंह ने कहा कि देश के 602 जिलों में क्रिटिकल केयर अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा। इस मिशन के तहत 2 मोबाइल हॉस्पिटल और 15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर भी स्थापित किये जाएगें। साथ ही 10 राज्यों का चयन कर उनके सभी जिलों में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब भी खोली जाएगी। मोदी जी की सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है, जिनसे देश के करोडों लोग लाभान्वित हो रहे है। मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी जी की सरकार भी उत्तर प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कृतसंकल्पित होकर काम कर रही है। 2017 में जब उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार आई थी तो प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कालेज थे, लेकिन अब प्रदेश के 59 जिलों में मेडिकल कालेज बन चुके है। साथ ही 16 जिलों में मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है।