सपा मुखिया ने निधि यादव के द्वारा भेजा हंडिया के दिव्यांग को लैपटॉप

  • हंडिया की पूर्व लोकप्रिय प्रत्याशी और महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निधि यादव नौशाद से मिलने घर पहुंचीं

प्रयागराज।

2017 विधानसभा चुनाव में हंडिया विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी निधि यादव ने हंडिया तहसील के सिधामऊ निवासी दिव्यांग नौशाद अली के घर जाकर उन्हें लैपटॉप दिया। ये लैपटॉप उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नौशाद को भेजवाया था।

बता दें कि हंडिया तहसील के गांव बेलहा सिधामऊ के रहने वाले 23 वर्षीय नवयुवक नौशाद अहमद की मुम्बई एयरपोर्ट पर प्राईवेट नौकरी के दौरान रीढ़ की हड्डी की बीमारी से कमर के नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था। जिसके बाद नौशाद बिस्तर पर ही रहता था।

हंडिया की पूर्व लोकप्रिय प्रत्याशी और महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निधि यादव एक दिन नौशाद से मिलने उसके घर गईं। इस दौरान नौशाद ने कहा कि दीदी अगर एक लैपटाप मुझे मिल जाता तो मैं- बैठे-बैठे, जन सेवा केन्द्र खोलकर अपनी रोजी रोटी चलाकर परिवार का भी पालन पोषण कर करता रहूँगा।

निधि यादव ने नौशाद की पीड़ा और इच्छा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया। अखिलेश यादव ने तुरंत पार्टी की ओर से शानदार लैपटाप नौशाद को देने हेतु निधि यादव के हाथों भिजवाया।

जिसके बाद आज निधि यादव गांववासियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ नौशाद के घर पहुंची और लैपटॉप दिया। लैपटॉप पाकर नौशाद बिल्कुल भावुक हो गया। नौशाद ने निधि यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।

इस दौरान निधि यादव, एमएलसी वासुदेव यादव, खुर्शीद, जावेद मास्टर, रामराज, अमित,उदयराज, कमलेश मौर्या, ग्राम प्रधान बेलहा सहित तमाम गांववासी मौजूद रहे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस नेक कार्य के बाद गांववासियों ने समाजवादी पार्टी के कामों की सराहना की।

Advertisements