मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
वैक्सीनेशन में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करें जिलाधिकारी
लखनऊ।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ आहूत बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की।
अपने संबोधन में उन्होंने जनपद गौतमबुद्धनगर, शाहजहांपुर, इटावा, मैनपुरी, पीलीभीत, लखनऊ, बागपत, गाजियाबाद एवं बस्ती में वैक्सीनेशन की अच्छी प्रगति पर संबंधित जिलाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य जनपद भी अच्छी प्रैक्टिसेज को अपनाकर वैक्सीनेशन को गति दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय योगदान करने वाले ग्राम प्रधानों, एनजीओ, कोटेदारों, हेल्थ वर्कर्स एवं अन्य वर्कर्स को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाये। उन्होंने मेरा मोहल्ला, मेरा गांव, मेरी सोसायटी, मेरा वार्ड, मेरी ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड हैं, की मुहिम चलाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के निर्धारित कुल लक्ष्य को दैनिक लक्ष्य में विभाजित कर तद्नुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग स्ट्रैटजी तय की जाये। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह नोडल अधिकारीगण आवंटित जनपदों का भ्रमण कर वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा एवं वैक्सीनेशन केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।