मुंबई। ओमान के समुद्रीय तट पर मंगलवार की देर रात एक व्यापारिक जहाज डूब गया जिसमे 13 भारतीय सहित कुल 16 क्रू मेंबर सवार थे , तीन अन्य क्रू मेंबर श्रीलंका के बताये जा रहे हैं. ओमान के समुद्री क्षेत्र से ‘प्रेस्टिज फाल्कन’ नामक एक आयल टैंकर डूब गया, जो की नेटको फजे कम्पनी का बताया जा रहा है।
यह हादसा तब हुआ जब टैंकर दुबई से यमन के आदेन बंदरगाह की ओर जा रहा था. इसमें सवार करीब 16 चालक दल के सदस्य अब तक लापता हैं, जिनमें 13 भारतीय हैं. जानकारी के मुताबिक, ओमान की नौसेना और तटरक्षक बल ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर लापता लोगों को तलाश करना शुरू कर दिया। भारतीय नौसेना के के त्वरित एक्शन के कारण जहाज के 16 में से 9 सदस्यों को का रेस्क्यू किया गया है. शेष को सर्च किया जा रहा है। अच्छी बात यह है जिस अभिषेक ने अपने परिजनों को रोते हुए एक वॉइस क्लिप भेजी जिसको सुनकर हर किसी की आँखे नम हो जा रहीं थीं वह सही सलामत है. इंडियन नेवी ने जिन क्रू मेंबर को बचाया है उसमे अभिषेक भी है. 22 वर्षीय दिल्ली निवासी अभिषेक पहली बार शिप पर गए थे। रेस्क्यू के बाद अभी अभिषेक ने फोन करके अपने परिजनो से बात भी की. जिस एक ऑडियो से अभिषेक के घर में कोहराम मचा था वहां अब खुशियां हैं.
इन लोगों का किया गया रेस्क्यू
योगेंद्र रॉय चौहान
अभिषेक
अशोक
अजय कुमार विनोद भाई पटेल
पुनिल सिंह
तवीतिनायडु रॉननकी
सौरभ संजय सिंह
राकेश चौकककुला
शेष लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है.
डीजी शिपिंग बनाये रहे नजर
मोहर्रम के चलते आज सभी जगह अवकाश था लेकिन इस हादसे के चलते डायरेक्टर जनरल शिपिंग आईएएस श्याम जगन्नाथन (Shyam Jagannathan) छुट्टी के बाद भी अल सुबह से देर रात इस घटना का पल-पल अपडेट लेते रहे. रेस्क्यू कैसा चल रहा है , परिजनों को सही सूचना मिले इसको लेकर वह हर एक कॉल का जवाब दे रहे थे.
क्रू सदस्यों को ढूंढने के लिए इंडियन नेवी ने अपने युद्धपोत INS तेग और निगरानी के लिए एयरक्राफ्ट P-8I भेजा है। वॉरशिप ओमानी वेसल्स के साथ अदन पोर्ट के पास सर्च ऑपरेशन में शामिल है। 15 जुलाई को मामले की सूचना मिलने के तुरंत बाद भारतीय नौसेना ने युद्धपोत को ओमान के लिए भेज दिया था.