Wednesday , 24 April 2024

देश में 24 घंटे में 848 मरीजों की मौत, 61 हजार नए केस मिले

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

कोरोनावायरस महामारी  से इन दिनों भारत  समेत दुनिया  के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 60,975 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 31 लाख के मार्क को पार कर गई है. 24 घंटों में 848 लोगों की मौत हुई है.

अब देश में कोविड 19 के 31,67,324 केस हो गए हैं. जिसमें से 7,04,348 एक्टिव केस जबकि 24,04,585 रिकवर्ड मामले हैं. देश में 58 हज़ार 390 लोगों की कोरोनावायरस के चलते मौत हुई है.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 35 लाख 71 हजार 84 पर पहुंच गया है. वहीं मौतों की संख्या 8 लाख 11 हजार 409 पर पहुंच गई है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.

Coronavirus Live Updates:

मिजोरम में 35 नए COVID19 मामलों की पुष्टि हुई। राज्य में कुल मामले बढ़कर 953 हो गए हैं. 461 महामारी से ठीक हुए हैं, जबकि एक्टिव केस 492 हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार

भारत ने COVID19 के लिए अब तक 3.5 करोड़ से अधिक लोगों का टेस्ट किया है, जो अपनी ‘टेस्ट ट्रैक ट्रीट’ रणनीति का पूरी तरह से पालन कर रहा है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 लाख 38 हज़ार 56 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 77 हज़ार 248 हो गय है.
पश्चिम बंगाल में 2,967 नए COVID-19 मामले और 57 मौतें दर्ज की गईं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,41,837 हो गई है, जिनमें 27,694 सक्रिय मामले, 1,11,292 रिकवरी और 2,851 मौतें शामिल हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में रात 8.30 बजे तक 1346 नए COVID19 मामले और 12 मौतें दर्ज की गई. 14388 सक्रिय मामलों, 55981 डिस्चार्ज और 967 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 71955 हो गई है : राज्य स्वास्थ्य विभाग