तहसील के भ्रष्टाचार पर वकीलों ने दिया डीएम को ज्ञापन

एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा

मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष शर्मा की अगुवाई में शनिवार को वकील डीएम महोदय से मिले. जहां उन्होंने गोवर्धन तहसील में लगभग ढ़ाई महीने से नो वर्क पर चल रहे अधिवक्ताओं की समस्या के बारे में डीएम को बताया. पिछले 15 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने तहसीलदार और एसडीएम पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए. साथ ही अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया व डीएम साहब से भ्रष्टाचार पर तुरंत अंकुश लगाने की मांग भी की. वही वकीलों को दिए गए एसडीएम द्वारा नोटिस पर भी डीएम साहब से बात की गयी.

एसडीएम साहब ने वकीलों द्वारा किये जा रहे धरने में लाउड स्पीकर के साथ धरना प्रदर्शन अनलीगल बताया और वकीलों को नोटिस थमा डाला था.  वकीलों का आरोप है कि कोई भी काम तहसीलों में बगैर पैसे के नहीं होता. डीएम महोदय ने वकीलों को जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर बोले पूर्व बसपा एमएलसी, झूठ और जुमलेबाजी के 4 साल मुबारक हो

महंगाई पर कांग्रेस एमएलसी ने किया अनोखा विरोध, विधान परिषद को लिखा पत्र

CBI एट वर्क : पॉक्सो कोर्ट में पेश कराये गये बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर