ट्रक में आगे व पीछे अलग-अलग नंबर डालकर इस तरह करते थे लाखों का गोरखधंधा

एनटी न्यूज़ / मथुरा / बादल शर्मा

मथुरा थाना रिफाइनरी पुलिस को मिली सफलता आयशर कैंटर में लदी अरुणाचल मार्का की 440 पेटी शराब सहित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार अवैध शराब की कीमत लगभग 28 से 30 लाख रुपये बताई गई है.

ट्रक में आगे का नंबर कुछ और पीछे का कुछ और

बता दें कि थाना रिफाइनरी के पास चेकिंग के दौरान एक आयशर कैंटर आती हुई दिखाई दी. उसे रोकने के बाद तलाशी ली गई तो उसमें उत्तराखंड व अरुणांचल प्रदेश मार्का की 440 पेटियां पकड़ी गईं. जिनमें उत्तराखंड मार्का की 240 पेटियां और 200 पेटियां अरुणांचल मार्का की बरामद हुई हैं. आयशर कैंटर पर जो नंबर प्लेट लगी हुई थी उसमें आगे नंबर HR 55 K 3816 लेकिन पीछे नंबर HR 47 B 7249 पड़ा हुआ था.

कांग्रेस नेता की बेटी को मिली रेप की धमकी

अंतरराज्यीय फरेब करते थे

एसपी सिटी ने बताया कि यह लोग उत्तराखंड से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर यूपी में सेल करने के लिए लेकर आते हैं परंतु पुलिस की सक्रियता के चलते हुए आयशर कैंटर को टाउनशिप गेट के पास से पकड़ लिया गया और मौके से ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कारगिल का हीरो, देश की शान, लखनऊ का गुमान कैप्टन मनोज पाण्डेय

गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम

एसआई प्रदीप कुमार, एसएसआई सत्यवीर सिंह (रिफा. थाना), का. सुरेंद्र सिंह, का. प्रमोद कुमार, का. लोकेश कुमार, का. अवनीश कुमार, का. वसीम अकरम, का. रनवीर सिंह (रिफा. थाना) व का. अनिल कुमार (रिफा. थाना).

अब रुकेगी एटीएम की धोखाधड़ी लेकिन आपकी जेब हो जाएगी ढीली

एयरफोर्स में निकलीं विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

संपादनः योगेश मिश्र