अनूना एजुकेशन नेटवर्क ने किया स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन, महापौर ने की शिरकत

एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा स्किल से संपूर्ण स्वच्छता अभियान (स्वच्छता पखवाड़ा) 16 से 31 जुलाई 2018 तक मनाया जा रहा है. इस क्रम में संस्था अनूना एजुकेशन नेटवर्क प्रा. लि. स्वच्छ एवं हरित भारत तथा स्वच्छता हर किसी की जिम्मेदारी है.

इसी उद्देश्य से 20 से 31 तक अपने मुख्यालय बी-3 निराला नगर लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. संस्था के मुख्य निष्पादन अधिकारी अमित इकबाल ने स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए प्रशिक्षुकों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिला कर 20 जुलाई को स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की.

मुख्य अतिथि रहीं महापौर संयुक्ता भाटिया

23 जुलाई को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने हिस्सा लिया. महापौर ने प्रतिदिन के कामकाज में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा स्वच्छ एवं हरे वातावरण को बनाए रखने का आग्रह किया तथा कहा कि यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह समाज को स्वच्छता के प्रति जागरुक रखे. अगर समाज में स्वच्छता नहीं होगी तो समाज के व्यक्ति बीमार पड़ेंगे जिसका सीधा असर समाज तथा व्यक्ति के विकास पर पड़ेगा.

संस्था के सदस्यों के साथ लखनऊ की महापौर

ये भी पढ़ें-

जानिए कैसे आज़ाद रहते हुए आज़ाद ने देश को आज़ादी दिलवाने में दी अपनी क़ुर्बानी

तिन्दवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति को ‘प्रजापति समाज’ ने चुना अपना नेता

स्वच्छता से आती है समृद्धि: योगेश प्रवीन

जानिये टाइगर श्रॉफ के गुरु कैसे बन गये ऋतिक रोशन

राजकीय शिशु सदन में एक बच्चे की मौत, सदन प्रशासन पर लापरवाही की आशंका

Advertisements