कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मानसरोवर के बाद अब दुबई जाएंगे

एनटी//न्यूज़ डेस्क//लखनऊ-

राहुल गांधी दुबई जाने की तैयारी में…

चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्टूबर में दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं. राहुल के इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास स्टेडियम की भी बुकिंग कराने की कोशिश की जा रही है….

 

धार्मिक यात्रा पूरी कर चुनाव प्रचार में जुटेंगे …

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की अपनी धार्मिक यात्रा पूरी करने के बाद इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार में जुटेंगे. प्रचार के दौरान ही राहुल गांधी दो दिवसीय मिडिल ईस्ट के दौरे पर भी जाएंगे.

उच्चपदस्त सूत्रों के मुताबिक राहुल पहले मिडल ईस्ट के दौरे पर बहरीन गए थे लेकिन तब संयुक्त अरब अमीरात नहीं जा सके थे. इसलिए इस बार राहुल के दौरे के केंद्र में दुबई होगा. दरअसल, दुबई में भारत से नाता रखने वाले करीब 34 लाख लोग रहते हैं, जिनके काफी रिश्तेदार भारत में हैं. इस लिहाज से ही इस दौरे की रूप रेखा तैयार की जा रही है.

सूत्रों का कहना है कि अमेरिका से शुरू हुआ राहुल के विदेश दौरे का सफर हाल में जर्मनी और इंग्लैंड पहुंचा था और अब दुबई की तैयारी है. राहुल का ये दौरा october के आखिर में प्रस्तावित है काँग्रेस अध्यक्ष इस दौरे में भी बाकी विदेशी यात्राओं की तरह बेबाक तरीके से अपनी राय रखेंगे….

शारजाह स्टेडियम बुक करने की कोशिश…

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल के इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए ऐसे स्टेडियम की भी बुकिंग कराने की कोशिश की जा रही है, जिसकी क्षमता 50000 लोगों की हो. क्योंकि वहां 34 लाख भारतीय हैं, इसलिए 50 हज़ार की क्षमता वाले स्टेडियम को भरकर राहुल की लोकप्रियता को दिखाने की भी कोशिश रहेगी. इसके लिए क्रिकेट के लिए मशहूर शारजाह स्टेडियम को भी एक विकल्प माना जा रहा है और उसकी बुकिंग की कोशिश भी की जा रही है…

हर वर्ग से जुडने की रणनीति…

गौरतलब है कि चुनाव की तैयारियों में जुटे काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विदेशों में भी भारतीय प्रवासियों से संवाद करने और समाज के हर वर्ग को साधने में जुटे हैं. अब राहुल गांधी हर वर्ग के साथ जुड़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.