खुर्रम नगर में दो सालों से सड़क की हालत थी बदतर, जिम्मेदार लापरवाह

एनटी न्यूज़ / लखनऊ

ख़ुर्रम नगर की सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ व्यापारी नेता संजय गुप्ता एवं भाजपा युवा नेता नीरज सिंह ने नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य का शुभारंभ

सड़क निर्माण के लिए किया पूजन

दो वर्षों से खराब हालत में पड़ी रहीम नगर-ख़ुर्रम नगर की सड़क के दिन बहुरने की शुरुआत बुधवार को हो गई. उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं भाजपा के युवा नेता, राजधानी के सांसद एवं गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने सामूहिक रूप से नारियल फोड़ कर विधिवत सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

लेटलतीफी के लिए अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा यह सड़क जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण तथा विभागों में आपस में समन्वय ना होने के कारण इतने समय तक दुर्दशा रही तथा इसके लिए ख़ुर्रम नगर आदर्श व्यापार मंडल एवं रहीम नगर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को कई बार संघर्ष करना पड़ा तथा नगर निगम कार्यालय एवं नगर आयुक्त का घेराव करना पड़ा उन्होंने आदर्श व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी तथा कहा उनके संघर्षों के कारण ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो पाया.

भाजपा नेता ने किया वादा

भाजपा युवा नेता नीरज सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि वह सदा साथ हैं तथा व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तथा डीएम, सीएम और पीएम तक हर स्तर पर व्यापारियों की समस्याओं को पहुंचाएंगे और उसका समाधान करेंगे.

इस मौके पर रहे ये मौजूद…

ख़ुर्रम नगर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, रहीम नगर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष मसीह उज्जमा गांधी, ख़ुर्रम नगर के वरिष्ठ महामंत्री उमेश सनवाल, वरिष्ठ उपद्यक्ष मोहन वर्मा, आदर्श व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद शोहराब, संरक्षक मोहम्मद आमिर खुर्रम नगर आदर्श व्यापार मंडल के चेयरमैन राजाराम, मुरलीधर नागपाल ,मोहम्मद साजिद ,मुकेश शर्मा ,सुनील चौहान ,लतीफ, कुलदीप ,आशीष कटिहार ,रहीम नगर आदर्श व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष विनोद सोनी मोहम्मद नासिर ज्ञानेंद्र उपाध्याय रवि जैन, आकाश साहू, अजमत अली ,मोहम्मद अमीन, अरुण गुप्ता, मोहम्मद रजा सहित अनेक पदाधिकारी एवं व्यापारी भारी संख्या में मौजूद रहे.

Advertisements