एनटी न्यूज / डेस्क
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के शिष्ट मंडल द्वारा मुख्य सचिव से मिलकर अपनी मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. चर्चा में मुख्य सचिव ने मांग पत्र के हर बिंदु पर विचार कर संबंधित निर्देश दिए.
‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ कहने वालों के लिए यहां चिकन में छूट
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की मंशा से अवगत कराते हुए पूरे संवर्ग की ओर से पुष्पगुच्छ प्रदान कर सेवा विस्तार के लिए मुख्य सचिव को बधाई दी.
हावर्ड HPAIR-2019 काॅन्फ्रेंस में यूपी का रहा अहम योगदान
…नॉन प्रैक्टिस पे के मुद्दे को..
इस चर्चा में नॉन प्रैक्टिस पे के मुद्दे को अति आवश्यक बताते हुए मुख्य सचिव ने अपनी सहमति दी साथ ही मुद्दे को आगामी कैबिनेट बैठक में रखने का भी आश्वासन दिया. चिकित्सालय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघ के प्रस्ताव पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए.
रिटायरमेंट आयु में मिल सकता विकल्प
चिकित्सकों की सेवा निवृत्ति की आयु के संबंध में विकल्प देने को मुख्य सचिव ने औचित्यपूर्ण बताया. प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार यादव, महासचिव डॉ अमित सिंह, मुख्यालय उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार दुबे, उपाध्यक्ष डॉ विनय यादव, अपर महासचिव डॉ अनिल त्रिपाठी व डॉ उमेश सचान सम्मिलित रहे.