एनटी न्यूज / मथुरा / बादल शर्मा
उत्तर भारत के सबसे विशाल रंगजी मंदिर में चल रहे भ्रमण उत्सव के अंतर्गत वृन्दावन में रथ यात्रा निकाली गई जिसमें ठाकुर रंगनाथ भगवान ने रात में विराजमान होकर श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. रथ को रस्सों से खींचने की श्रद्धालुओं में होड़ सी मची हुई थी. संपूर्ण वातावरण ठाकुर रंगनाथ भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था.
रोचकः इस सीट के लिए मतपत्र से होगा चुनाव, कारण जानकर चौंकिएगा मत
चंदन से बना रथ
सुबह शंखनाद के साथ भगवान पालकी द्वारा रंगजी मंदिर से घर तक आए तथा वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य विशालकाय चंदन से निर्मित रथ में विराजे. रथ के पहिए के नीचे बैठा (नारियल तोड़ना) की बलि चढ़ा कर रथ को आगे बढ़ाया गया. यात्रा के दौरान श्रद्धालु बैंड बाजों स्वरलहरियों पर थिरकते दिखे. रथ को रसों से खींचते हुए श्रद्धालु रंग जी को बड़े बगीचे ले आए और बाद में दोबारा ठाकुर जी को लौटा कर रंगजी मंदिर ले आए.
इस बार मतदाता पर्ची पर रहेगा आपके बूथ का गूगल मैप
रथ खींच कमाया पुण्य लाभ
श्रद्धालुओं ने आस्था-विश्वास के साथ रथ खींच पुण्य लाभ कमाया. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा और आरती उतारकर रथ में विराजित ठाकुर जी का स्वागत किया गया. चंदन की लकड़ी से निर्मित विशाल एवं भव्य रथ में विराजित भगवान रंगनाथ की एक झलक पाने को हर श्रद्धालु लालायित दिखा.