कुशीनगर एयरपोर्ट को बचाने के लिए कांग्रेस विधायक ने किया जलसत्याग्रह

एनटी न्यूज डेस्क/ कुशीनगर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता विधानमंडल दल अजय कुमार लल्लू कुशीनगर एयरपोर्ट बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में कुशीनगर एयरपोर्ट को बचाने के लिए चल रहे आंदोलन में शामिल हुए और जलसत्याग्रह कर तानाशाही सरकार के खिलाफ़ अपना विरोध जताया।

कांग्रेस विधायक लल्लू सिंह ने कहा कि मौज़ूदा भाजपा की सरकार शुरु से ही भेदभाव की राजनीति की परिचायक रही है। चाहें कुशीनगर से बाटलिंग प्लांट को गीडा में ले जाने की बात हो,चाहें सेना भर्ती को फैजाबाद ले जाने की बात हो,चाहे अब कुशीनगर एयरपोर्ट को गोरखपुर ले जाने की बात हो। हर स्तर से इस सरकार ने कुशीनगर के युवाओं के मनोबल को तोड़ने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि कुशीनगर के लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया लेकिन हम भी इस बार इस सरकार को बता देना चाहते हैं कि तुम्हारी भेदभाव व तानशाही के खिलाफ़ एयरपोर्ट बचाने के लिए मज़बूती से लड़ेंगे,सरकार चाहें जितना जोर लगा ले हम ना कभी डरे हैं न डरेंगे और इस लड़ाई सड़क से लेकर सदन ले जाएंगे।