एनटी न्यूज डेस्क/लखनऊ
लखनऊ: 01 अप्रैल को कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए लखनऊ स्थित हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंदों तथा निराश्रित लोगों के लिए लखनऊ पुलिस के माध्यम से 1000 लंच पैकेट्स का वितरण कराया ।
आर्थिक सहयोग करने की अपील
इस सहयोग के लिए ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने लखनऊ पुलिस व डायल 112 का आभार प्रकट किया l अग्रवाल ने बताया कि पवन अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, होटल सॉलिटेयर के सहयोग से लंच पैकेट्स को ट्रस्ट के सेक्टर-25, इंदिरा नगर कार्यालय में तैयार कराया गया, आगे बताया कि ट्रस्ट ने “हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड” की स्थापना की है। जिसमें सबसे आर्थिक सहयोग करने की अपील की है l
लॉकडाउन को सब सफल बनाएं
साथ ही ट्रस्ट ने यह भी निर्णय लिया है कि सहयोग करने वाले व्यक्तियों को “कोरोना वारियर” की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा l हर्ष वर्धन अग्रवाल ने आमजन से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार, प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्धारा जनहित व देशहित में जारी समस्त निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें, अपने घरों में ही रहें तथा लॉकडाउन को पूर्णतया सफल बनाएं l इस अवसर पर अर्थ अग्रवाल उपस्थित रहे